“नियम विरुद्ध कार्रवाई, समय आएगा तो आपकी भी बिल्डिंग टूटेगी”:उमंग सिंघार

जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके के शॉपिंग मॉल पर नगर पालिका ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में हथौड़े चलाकर 11×66 फीट जमीन पर बने अवैध हिस्से को ढहा दिया।

इस कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने कड़ा विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि “नियम विरुद्ध कार्यवाही हो रही है, समय आएगा तो आपकी बिल्डिंग भी टूटेगी।” वहीं विधायक सुनील उईके ने इसे बदले की राजनीति बताया और कहा कि “भाजपा सरकार कोई अमृत पीकर नहीं आई है, उनका भी समय आएगा।”

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी का फोटो लेकर धरना दिया और प्रशासन पर “बदले की भावना” से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहीं सीएमओ भरत गजभिए ने कहा कि “कलेक्टर और एसडीएम के निर्देश पर 11×66 का अतिक्रमण हटाया गया है।”