डॉक्टर ने सहयोगियों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से की पिटाई: मौत:3आरोपी अरेस्ट

जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टर और उसके साथियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। देहात थाना पुलिस ने इस जघन्य हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार, मृतक रामकृष्ण उइके (27) निवासी पोआमा को 5 सितंबर की रात डॉक्टर आशीष गुप्ता ने अपने खेत पर बुलाया था। यहां पहले से मौजूद उसके साथी राजा मरकाम, मोनू उर्फ नंदलाल चौरे, नमन उइके, नीलू उर्फ नीलेश कहार और चंचलेश सूर्यवंशी भी मौजूद थे।

सभी ने मिलकर मृतक को पहले शराब पिलाई। इसके बाद डॉक्टर आशीष गुप्ता की मां के चोरी गए सोने के कड़े-चूड़ियों के बारे में पूछताछ करने लगे। जब मृतक ने कोई जानकारी नहीं दी, तो उसे टीन शेड के खंभे में रस्सी से बांध दिया गया और बेरहमी से बांस के डंडे व प्लास्टिक पाइप से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीटाई के बाद बेहोश हुए रामकृष्ण को आरोपियों ने नजदीक की झाड़ियों में फेंक दिया। हालत बिगड़ने पर अगले दिन 6 सितंबर को उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की तफ्तीश और खुलासा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और सीएसपी अजय राणा के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी विजयराव माहोरे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और सायबर सेल की मदद से जांच की गई। मृतक के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ के बाद घटना में शामिल आरोपियों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी डॉक्टर आशीष गुप्ता, राजा मरकाम और मोनू उर्फ नंदलाल चौरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

डॉ. आशीष गुप्ता (44 वर्ष) – निवासी चित्रकूट कॉम्प्लेक्स छिंदवाड़ा,राजा मरकाम (27 वर्ष) – निवासी रोहनाकलामोनू उर्फ नंदलाल चौरे (33 वर्ष) – निवासी विशुनगर

जप्त सामग्री

मृतक की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल,मृतक के कपड़े,मारपीट में प्रयुक्त बांस का डंडा और प्लास्टिक पाइप,फरार आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

पुलिस का कहना है कि हत्या की योजना में शामिल अन्य आरोपी – नमन उइके, नीलेश कहार और चंचलेश सूर्यवंशी – फरार हैं। इनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं।