जीएसटी स्लैब में बदलाव से हर वर्ग को होगा फायदा : शेषराव यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति जताया आभार

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने जीएसटी काउंसिल द्वारा टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव का स्वागत किया है। उन्होंने इसे जनहितैषी और ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से देश को संबोधित करते हुए कर ढांचे को सरल और नागरिक केंद्रित बनाने की घोषणा की थी। अब जीएसटी स्लैब में किया गया यह बदलाव उसी दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से गरीब, किसान, युवा और महिलाएँ समेत समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा और देश आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनेगा।

आवश्यक वस्तुओं पर राहत

उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में 12% और 28% स्लैब समाप्त कर दिया गया है। अब केवल 5% और 18% स्लैब रहेंगे। इससे आवश्यक वस्तुओं के दाम घटेंगे और आम आदमी को सीधा फायदा मिलेगा।

स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है।

पनीर, छेना, दूध, रोटी, परांठा, कैंसर व दुर्लभ बीमारियों की दवाओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, साइकिल, किचनवेयर, पैकेज्ड नमकीन, पास्ता, चॉकलेट, कॉफी आदि पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है।

किसानों को बड़ी राहत

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कृषि उपकरणों पर भी टैक्स घटाया गया है। ट्रैक्टर, थ्रेसिंग मशीन, घास काटने की मशीन और कंपोस्ट मशीन जैसी कृषि मशीनरी पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे कृषि उपकरण सस्ते होंगे और किसानों का उत्पादन बढ़ेगा।

नशा मुक्त भारत की दिशा में कदम

यादव ने कहा कि 40% टैक्स स्लैब सरकार की नशामुक्ति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे नशे की रोकथाम में मदद मिलेगी।

अंत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय वास्तव में आमजन के जीवन को आसान बनाने वाला है। जीएसटी स्लैब में बदलाव से देश की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा और अर्थव्यवस्था भी और मजबूत होगी।