10 हजार कदम रोज चलिए और पाइए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में छूट

नई दिल्ली। अब रोजाना 10,000 कदम चलने से केवल स्वास्थ्य ही नहीं, आपकी जेब भी सुरक्षित रहेगी। देश की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें बीमाधारकों को फिटनेस एक्टिविटी के आधार पर प्रीमियम में छूट दी जाएगी।

बीमा धारक अगर साल भर में करीब 325 दिन तक रोजाना 10,000 कदम चलते हैं या निर्धारित फिटनेस मानक पूरे करते हैं, तो उन्हें प्रीमियम में 10% से लेकर 30% तक की छूट मिल सकती है। कुछ कंपनियां जैसे आदित्य बिड़ला हेल्थ, “एक्टिव हेल्थ प्रोग्राम” के तहत 100% तक प्रीमियम रिटर्न भी दे रही हैं।

इस योजना में भाग लेने के लिए बीमाधारकों को अपने मोबाइल ऐप या फिटनेस बैंड को बीमा कंपनी से लिंक करना होता है, जिससे उनकी दैनिक सक्रियता ट्रैक होती है। विशेषज्ञों के अनुसार यह न सिर्फ बीमा में राहत देता है बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा देता है।

#हेल्थइंश्योरेंस

#10हजारकदम

#स्वास्थ्य_बचत

#बीमा_परछूट