रक्षा बंधन पर छिंदवाड़ा में बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम, भारी वाहन बैन, बाजारों में डायवर्जन लागू

आगामी रक्षा बंधन पर्व (09 अगस्त 2025) को शहर के प्रमुख बाजारों में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात योजना लागू की है। 06 अगस्त से 09 अगस्त तक सुबह 6 से रात 10 बजे तक शहर में भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

प्रशासन द्वारा पालिका बाजार बेसमेंट और पोला ग्राउंड को पार्किंग स्थल बनाया गया है, जहां दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। बाजार क्षेत्र में भीड़ अधिक होने पर दोपहिया वाहनों पर भी प्रवेश रोक लगाई जा सकती है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे फव्वारा चौक, अनगड़ हनुमान मंदिर, मटका बाजार और शगुन साड़ी सेंटर तिराहा से गुजरने वाले तीन और चार पहिया वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही, कुछ रूट्स पर इन वाहनों के लिए प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

 

एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड वाहनों के लिए ग्रीन कॉरिडोर की विशेष व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति में वाहन चालकों को 7000549056 व 7049130153 पर संपर्क करने को कहा गया है।पुलिस ने नागरिकों से यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपील की है ताकि पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

#RakshaBandhan2025 #ChhindwaraTrafficAlert #NoEntryZone #TrafficDiversion #ParkingPlan #छिंदवाड़ा_समाचार #रक्षा_बंधन_व्यवस्था #ChhindwaraNews #HolidayTrafficPlan