चौरई में रिश्वतकांड: सड़क निर्माण में 30 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री और रोजगार सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार
जिले के चौरई विकासखंड में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री नीरज डहेरिया और ग्राम पंचायत खिरखिरी के रोजगार सहायक आशीष शर्मा को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लालजी सोलंकी ने EOW को शिकायत दी थी कि ग्राम पंचायत खिरखिरी में सड़क और नाली निर्माण कार्य के निरीक्षण एवं पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने के एवज में अधिकारियों द्वारा ₹65,000 की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत की पुष्टि के लिए शुक्रवार को EOW ने जाल बिछाया, जहां ₹25,000 उपयंत्री और ₹5,000 रोजगार सहायक को लेते हुए पकड़ा गया।
टीम ने मौके से रिश्वत की रकम जब्त कर ली है और दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।