छिंदवाड़ा में यूरिया की कोई कमी नहीं, 2 दिन में पहुंचेगी 6000 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया – कलेक्टर शीलेंद्र सिंह

छिंदवाड़ा, 16 जुलाई 2025।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में यूरिया उर्वरक की कोई कमी नहीं है और इसकी आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि मक्का फसल की टॉप ड्रेसिंग के चलते वर्तमान में मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ी है।

अब तक कृषकों द्वारा लगभग 88 हजार मीट्रिक टन यूरिया का उपयोग किया जा चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में समान है। फिलहाल जिले में सहकारी और निजी संस्थानों के माध्यम से लगभग 3000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जिले के लिए चार रैक यूरिया स्वीकृत की गई है, जो चंबल, इफको, आईपीएल और ब्रह्मपुत्र वैली कंपनियों से आवंटित होकर ट्रांजिट में है। यह अगले 2-3 दिनों में जिले में पहुंच जाएगी, जिससे 6000 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।कलेक्टर सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और दो दिन बाद अपने नजदीकी मार्कफेड गोदाम या सहकारी विक्रय केंद्र से यूरिया प्राप्त करें।