सिवनी में दो मासूम भाइयों की दर्दनाक हत्या, 13 किमी दूर जंगल में मिले शव

आज सिवनी के अम्बामाई के जंगल से दो गुमशुदा बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। कल देर शाम पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

सिवनी शहर के सुनारी मोहल्ले से गायब हुए दो मासूम भाइयों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 9 वर्षीय मयंक और उसका 6 साल का दिव्यांग छोटा भाई मंगलवार शाम से लापता थे। परिजनों की शिकायत पर सिवनी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की थी।

 

जांच के दौरान विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें दोनों बच्चे कुछ जगह दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और एक अहम सुराग मिलने पर अरी वन क्षेत्र के आमागढ़ स्थित अम्बा माई के जंगल में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों बच्चों के शव बरामद हुए – एक शव गहरी खाई में पत्थरों के नीचे दबा मिला, जबकि दूसरा शव पास ही बने एक गड्ढे में छिपाया गया था।

घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। बच्चों की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बच्चों के मौसा ने ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि आरोपी पूर्व में भी बच्चों को जान से मारने की धमकी दे चुका था। हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर कोतवाली, डूंडा सिवनी और अरी थाने की पुलिस के अलावा छिंदवाड़ा से पहुंची एफएसएल टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं।सीएसपी सिवनी पूजा पांडेय ने बताया कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और हर कोण से जांच की जा रही है। बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।