चौरासी प्रतिशत अधिक बारिश: छिंदवाड़ा जिले में अब तक औसत 416.2 मिमी वर्षा दर्ज
राजस्व एवं भूमि अभिलेख कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा वर्षा की नवीनतम जानकारी जारी की गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार, दिनांक 1 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक जिले में औसतन 416.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई 264.7 मिमी वर्षा की तुलना में लगभग 57% अधिक है।
वर्तमान वर्ष के 10 जुलाई को जिले भर में 9.5 मिमी औसत वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा बिछुआ ब्लॉक में 33.0 मिमी और हर्रई में 19.6 मिमी दर्ज की गई, जबकि अमरवाड़ा, परासिया, जुन्नारदेव व उमरेठ में बारिश नहीं हुई।
ब्लॉकवार वर्षा विवरण (1 जून से 10 जुलाई 2025 तक)
तहसील दैनिक वर्षा (मिमी) संचयी वर्षा (2025) संचयी वर्षा (2024)
छिंदवाड़ा 0.6 327.4 224.5इस रिपोर्ट को ग्वालियर स्थित भूमि अभिलेख एवं बंदोबस्त आयुक्त, जबलपुर संभागायुक्त, राहत आयुक्त भोपाल, मौसम केंद्र भोपाल, जिला कलेक्टर, तथा कृषि बीमा कंपनी भोपाल को प्रेषित किया गया है।
—
यदि आप इसे पीडीएफ प्रेस विज्ञप्ति, पोस्टर या समाचार बुलेटिन फ़ॉर्मेट में चाहते हैं तो बताइए, मैं तैयार कर देता हूँ।
मोहखेड़ 4.3 388.9 350.0
तामिया 20.0 436.0 299.0
अमरवाड़ा 0.0 479.2 319.2
चौरई 3.2 330.8 249.0
हर्रई 19.6 650.1 147.0
बिछुआ 33.0 341.6 335.4
परासिया 0.0 299.5 198.7
जुन्नारदेव 0.0 428.6 198.0
चांद 24.6 403.7 380.2
उमरेठ 0.0 505.4 264.7
जिले की सामान्य औसत वर्षा प्रतिवर्ष 1059.0 मिमी मानी जाती है, लिहाजा अब तक कुल वर्षा सामान्य का लगभग 39.3% हो चुकी है।