सावन 2025: इन पांच गलतियों से बन सकता है बड़ा संकट, जानिए क्या न करें इस पवित्र माह में

सावन 2025: इन पांच गलतियों से बन सकता है बड़ा संकट, जानिए क्या न करें इस पवित्र माह में

भगवान शिव की आराधना का महीना सावन 2025 शुरू हो चुका है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह मास तप, उपवास और भक्ति का प्रतीक है। इस दौरान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लाखों श्रद्धालु व्रत और पूजन करते हैं। लेकिन इस मास में कुछ ऐसे कार्य भी बताए गए हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए, अन्यथा इसका नकारात्मक असर जीवन में देखने को मिल सकता है।

पंडितों और धर्मगुरुओं की मान्यता के अनुसार इन बातों का रखें विशेष ध्यान:

1. नींबू काटना या प्रयोग करना वर्जित है
ऐसी मान्यता है कि सावन में नींबू का प्रयोग घर की बरकत को नष्ट कर सकता है। इसे लक्ष्मी के अपमान से जोड़ा गया है।

2. मांस-मदिरा का सेवन भारी पाप
सावन में संयमित जीवन शैली अपनाना अनिवार्य है। मांसाहार और शराब का सेवन करने से पूजा का फल नष्ट हो सकता है।

3. शिवलिंग पर तुलसी पत्र अर्पित न करें
तुलसी भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती हैं। इसे शिवलिंग पर अर्पित करना शास्त्रों में वर्जित बताया गया है।

4. सोमवार व्रत में झूठ, क्रोध और कटु वचन वर्जित
जो श्रद्धालु सोमवार का व्रत रखते हैं, उन्हें पूरे दिन सात्विक आचरण बनाए रखना चाहिए। अन्यथा व्रत का प्रभाव क्षीण हो जाता है।

5. काले कपड़े पहनने से बचें

सावन में हरे रंग का विशेष महत्व है। काला रंग नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसे पहनने से बचने की सलाह दी जाती है।

सावधानी और श्रद्धा से मिलता है पुण्यफल
धार्मिक मान्यता है कि सावन में विधिवत पूजा-पाठ, नियम और संयम के साथ शिव उपासना करने से जीवन में सुख, समृद्धि और कष्टों से मुक्ति मिलती है।