छिंदवाड़ा में बस ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, गुरुपूर्णिमा पर यात्रियों को भारी परेशानी
छिंदवाड़ा। शहर में गुरुवार, 10 जुलाई से बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। बस ऑपरेटरों ने यातायात विभाग की कार्यशैली के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। ऑपरेटरों का आरोप है कि शहर में अधिकृत बस स्टॉप तय नहीं हैं, इसके बावजूद ट्रैफिक विभाग मनमाने तरीके से जुर्माना वसूल रहा है, जिससे यात्री और चालक दोनों परेशान हैं।
बुधवार को हुई बैठक रही बेनतीजा
बुधवार शाम एसडीएम सुधीर जैन की अध्यक्षता में बस ऑपरेटरों के साथ बैठक आयोजित की गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। बैठक विफल रहने के बाद बस ऑपरेटरों ने सामूहिक रूप से गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया।
गुरुपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को झटका
गुरुवार को ही गुरुपूर्णिमा का पर्व होने से सौसर के जामसावरी मंदिर, सिमरिया हनुमान मंदिर और रामेश्वरम धाम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। लेकिन बस सेवाएं बंद होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बस ऑपरेटर अजीत पटेल का बयान
बस ऑपरेटर अजीत पटेल ने बताया—
“शहर में बस स्टॉप तय नहीं हैं और हर जगह जुर्माना लगाया जा रहा है। हम कई बार प्रशासन से मांग कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं निकला। मजबूरी में हमें हड़ताल पर जाना पड़ा है। जब तक स्पष्ट व्यवस्था नहीं होती, बसें नहीं चलेंगी। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है, लेकिन यह हमारी मजबूरी है।”