वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी, फ्लेक्स फाड़ा; मोहल्ले में दहशत का माहौल

छिंदवाड़ा, 8 जुलाई।

शहर के वार्ड नंबर 44 स्थित गुलाबराव क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ पत्रकार आर.एस. वर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे को लिखित शिकायत सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

शिकायत के अनुसार, पत्रकार वर्मा ने बताया कि बीते 5 जुलाई की रात उनके पड़ोस में रहने वाला संजय उर्फ भानु पिता आर.एस. पहाड़े अचानक उनके घर के सामने आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद उसने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और उनके बेटे के व्यवसायिक फ्लेक्स को भी फाड़ दिया। इस दौरान आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

 

पत्रकार वर्मा ने बताया कि संजय उर्फ भानु पिछले 5 वर्षों से विवाद की स्थिति उत्पन्न करता रहा है। वह नशे का आदी है और अक्सर अपने दोस्तों के साथ नशा कर गाली-गलौज व झगड़े जैसी घटनाएं करता है। इस बार की घटना के बाद से उनका परिवार डरा हुआ है और जान का खतरा बना हुआ है।

 

घटना की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया। मोहल्ले में भी युवक की हरकतों से दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

एसपी अजय पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।