तुईयापानी विवाद को विपक्ष दे रहा राजनीतिक रंग: भाजपा नेताओं ने किया पलटवार

छिंदवाड़ा। हर्रई के ग्राम तुईयापानी में 29 मई की रात हुए आपसी लेनदेन के विवाद को विपक्ष द्वारा सांप्रदायिक और राजनीतिक रंग देने की कोशिश पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम ठाकुर और भाजपा नेत्री मोनिका बट्टी ने विपक्ष पर झूठ फैलाकर जिले की शांति भंग करने का आरोप लगाया।

विधायक कमलेश शाह ने कहा कि यह विवाद ढाबे में काम करने वाले दो युवकों आफत बट्टी और नवीन बट्टी तथा ढाबा संचालक राजा चौकसे के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था। 30 मई को पीड़ित पक्ष ने हर्रई थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर हुई। पुलिस अब तक 9 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और शेष की तलाश जारी है।

श्री शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी बातें फैलाकर भोले-भाले ग्रामीणों को भड़काया जा रहा है और जिले की शांति व सामाजिक समरसता को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में किसी के साथ अन्याय नहीं होता और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।

भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया ने भी स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह आपसी विवाद का मामला है। उन्होंने विपक्षी नेताओं को चेतावनी दी कि वे जिले का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न करें। उन्होंने बताया कि जमानत मिलने के बाद विपक्ष इस मामले को राजनीतिक रंग देकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।

वरिष्ठ नेता उत्तम ठाकुर ने बताया कि पीड़ितों की रिपोर्ट में कहीं भी ‘पेशाब पिलाने’ या ‘थूकने’ जैसी घटनाओं का उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से प्रेरित होकर विपक्ष इस मामले को तोड़मरोड़ कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहा है।

भाजपा नेत्री मोनिका बट्टी ने कहा कि तुईयापानी में सभी समुदायों के बीच अच्छा भाईचारा है। विपक्षी नेता झूठ फैलाकर ग्रामीणों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई सामने आ चुकी है और उनकी साजिशें बेनकाब हो गई हैं।

भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि प्रशासन और कानून अपना काम कर रहा है और जिले की शांति व व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।