प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश, डिंडौरी में स्कूल दो दिन बंद; आधे मध्यप्रदेश में फिर बारिश का अलर्ट
भोपाल/मंडला। मध्यप्रदेश में मॉनसून की रफ्तार तेज हो गई है। प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मंडला जिले में भारी बारिश के कारण सड़क बह गई, जिससे नेशनल हाईवे-30 पर एक बारात कई घंटों तक फंसी रही। उफनते नाले और बहते सड़क मार्ग ने वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे बारातियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
डिंडौरी जिले में भी बारिश के असर को देखते हुए प्रशासन ने 4 और 5 जुलाई को सभी शासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। लगातार हो रही वर्षा और खराब मौसम के चलते यह एहतियात बरती गई है।
अनेक जिलों में जलभराव, रास्ते बंद
प्रदेश के अनेक जिलों में लगातार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बाधित हो चुके हैं। भोपाल, जबलपुर, सागर, बालाघाट, डिंडौरी, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, सिवनी समेत अन्य जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई नाले-नदियां उफान पर हैं और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें, आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और बच्चों को बारिश के दौरान नदियों या नालों के पास न जाने दें। आपदा प्रबंधन दलों को तैनात कर दिया गया है।