छिंदवाड़ा :आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई – 60 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, हुई जेल
छिंदवाड़ा, 03 जुलाई – कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के निर्देशन में आबकारी वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम के नेतृत्व में बोहता-चांद रोड पर दबिश देकर अवैध शराब परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामकृपाल सराठे दोपहिया वाहन TVS Jupiter से 60 बल्क लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी शराब ला रहा था।
पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब बिछुआ क्षेत्र से लाकर छिंदवाड़ा में सप्लाई करता है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क), 34(2), 46(1) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।