जबलपुर:सहेली की सुंदरता और करियर से जलन में फेंका तेजाब: फर्जी लेटरहेड बनाकर खरीदा एसिड,”आरोपी बोली : वो जिंदा है क्या?”
जबलपुर (मध्यप्रदेश):
एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवती ने अपनी ही सहेली पर ईर्ष्या के चलते तेजाब फेंकने जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता न केवल दिखने में सुंदर थी बल्कि पढ़ाई और करियर में भी आगे थी, जिससे आरोपी युवती खुद को हीन महसूस करने लगी थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कॉलेज का फर्जी लेटरहेड तैयार कर एसिड खरीदा और पीड़िता की दिनचर्या का पीछा कर हमले का प्लान बनाया। घटना के बाद जब पुलिस न आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में साजिश, फर्जी दस्तावेज़ निर्माण और एसिड अटैक जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।