ताजा खबर:24 घंटे में छिंदवाड़ा में झमाझम बारिश: हर्रई में रिकॉर्ड 4 इंच बारिश दर्ज
छिंदवाड़ा, 1 जुलाई 2025
जिले में मानसून सक्रिय हो चुका है। बीते 24 घंटों में छिंदवाड़ा जिले में औसतन 30.8 मिमी (1.2 इंच) वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि हर्रई तहसील में सबसे अधिक 99.6 मिमी (लगभग 4 इंच) बारिश दर्ज हुई। लगातार हो रही बारिश से किसानों में उत्साह है और खरीफ सीजन की बुवाई को गति मिली है।
अन्य प्रमुख आंकड़े
अमरवाड़ा: 35.0 मिमी
उमरेठ: 32.8 मिमी
तामिया: 31.0 मिमी
जुन्नारदेव: 31.8 मिमी
चांद: सबसे कम 3.6 मिमी वर्षा
कुल औसत वर्षा:
अब तक जिले में 195.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
प्रशासन ने सभी राजस्व व कृषि अमलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।