सांसद ने धार्मिक पदयात्रा के दौरान कैंसर मरीज को ₹3लाख की मदद की सूचना दी
छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए धार्मिक पदयात्रा के दौरान कैंसर पीड़ित से फोन पर बात कर उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹3 लाख की आर्थिक सहायता मिलने की जानकारी दी। पीड़ित का अब भोपाल में इलाज हो सकेगा।
ग्राम दीघावानी (परासिया) निवासी इन्द्रकुमार ठाकरे गंभीर कैंसर बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए सांसद साहू से संपर्क किया था। मरीज की हालत और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सांसद साहू ने तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर राहत कोष से मदद का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ₹3 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई। यह जानकारी खुद सांसद साहू ने धार्मिक यात्रा के दौरान फोन पर पीड़ित को दी। उन्होंने खंडवा स्थित दादाजी धूनीवाले दरबार में पीड़ित के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
बता दें कि अब तक सांसद साहू के प्रयासों से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा क्षेत्र के दर्जनों मरीजों को प्रधानमंत्री राहत कोष से लगभग ₹30 लाख की सहायता मिल चुकी है। मरीजों और उनके परिजनों ने इस मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद विवेक साहू का आभार जताया है।