जुए की फड़ पर देहात पुलिस की रेड: चार युवक रंगे हाथों गिरफ्तार, ₹12,900 बरामद
छिंदवाड़ा। थाना देहात पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए शनिवार, 29 जून 2025 को परतला-कराबोह रोड पर संचालित जुए की फड़ पर दबिश देकर चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। मौके से जुआ खेलते चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल ₹12,900 की नकदी बरामद की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (आईपीएस) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत द्वारा की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने सादी वर्दी में मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. कृपाल उइके (25), निवासी परतला
2. अभिषेक वर्मा (24), निवासी परतला
3. निकेश यादव (21), निवासी काराबोह
4. शेख इरफान (25), निवासी परतला
इन सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत के साथ सउनि संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह और आरक्षक सौरभ बघेल की विशेष भूमिका रही। पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जारी रहेगा।