रहवासी इलाके में सनसनी: पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या, अर्धनग्न हालत में मिला शव ;पहचान अभी अज्ञात

छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के इसरा उमरिया गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो घरों के बीच एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक का चेहरा पत्थरों से बुरी तरह कुचला गया था और वह अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। प्रथम दृष्टया यह मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है।

सब-इंस्पेक्टर करिश्मा चौधरी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव टोला मोहल्ला स्थित पोला ग्राउंड के पास रहने वाले खूबचंद इवनाती के घर के बाजू में मिला। मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी गई है। उसकी शर्ट गायब थी और पैंट भी आधी खिसकी हुई थी, जिससे पुलिस को हत्या के साथ अन्य एंगल पर भी संदेह है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी आयुष गुप्ता, सीएसपी अजय राणा और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।