पातालकोट एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ा, 1 जुलाई से लागू होंगी नई दरें

छिंदवाड़ा। भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से ट्रेन किराए में बदलाव करने का निर्णय लिया है, जिससे 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। यह संशोधन पातालकोट एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों पर विशेष रूप से लागू होगा।

रेलवे के नए निर्देशों के मुताबिक, नॉन-एसी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। वहीं, सेकंड क्लास के यात्रियों को 500 किलोमीटर से अधिक दूरी पर अर्ध पैसा प्रति किलोमीटर अधिक देना होगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किराए में यह मामूली बढ़ोतरी यात्रियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं देने के उद्देश्य से की जा रही है। रोजमर्रा के यात्रियों और 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वालों को किसी भी प्रकार की वृद्धि का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसके साथ ही रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को भी अनिवार्य कर दिया है, जिससे टिकटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा सके।

रेलवे की यह नई व्यवस्था 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू होगी। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले नए किराए की दरें अवश्य चेक करें।