“मैं भी बच्चन की कॉलर ट्यून से परेशान था” – सिंधिया की टिप्पणी के बाद सरकार ने हटाई साइबर फ्रॉड चेतावनी कॉलर ट्यून
इंदौर/नई दिल्ली।
मोबाइल कॉल से पहले बजने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर फ्रॉड से जुड़ी चेतावनी अब नहीं सुनी जाएगी। केंद्र सरकार ने इस कॉलर ट्यून को हटाने का फैसला लिया है। इस निर्णय के पीछे इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा गया ज्ञापन मुख्य कारण बना।
गुप्ता ने अपने ज्ञापन में बताया कि यह कॉलर ट्यून अब बेवजह की परेशानी बन चुकी थी। कॉल कनेक्ट होने में देरी, जरूरी बातचीत में बाधा और आपातकालीन सेवाओं में व्यावधान जैसी समस्याएं लगातार सामने आ रही थीं।
जब सिंधिया को यह ज्ञापन सौंपा गया, तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा, “मैं भी बच्चन जी की कॉलर ट्यून से परेशान हूं।” उन्होंने अधिकारियों को इस पर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए। यह बयान इंदौर एयरपोर्ट पर दिया गया, जहां सुदर्शन गुप्ता ने उन्हें यह ज्ञापन सौंपा था।
सरकार ने 26 जून 2025 से इस ट्यून को हटाने का निर्णय लिया। अब मोबाइल कॉल से पहले कोई साइबर फ्रॉड से जुड़ी आवाज नहीं सुनाई देगी।