सांसद साहू बोले : दादाजी का आशीर्वाद जीवन की प्रेरणा, पदयात्रा साधना और संवाद का माध्यम”
सांसद बंटी विवेक साहू बुधवार से छिंदवाड़ा से खंडवा तक की 411 किलोमीटर लंबी और 13 दिनों की पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। यह यात्रा धार्मिक और सामाजिक समर्पण का प्रतीक मानी जा रही है।पदयात्रा की शुरुआत सुबह 9:30 बजे सांसद साहू के निवास के सामने स्थित हनुमान मंदिर में खंडवा ले जाने वाले “निशान” की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ की जाएगी। इसके बाद सुबह 10 बजे सांसद कार्यालय छिंदवाड़ा से पदयात्रा का शुभारंभ होगा।https://youtu.be/LAf2d_2e_Es?si=M0NT4SVZgK_ApGEC
यात्रा के पहले दिन यह पदयात्रा ग्राम गुरैया, रोहनाकलां, रोहनाढाना होते हुए बिंदरई पहुंचेगी। बिंदरई में दोपहर भोजन के बाद यात्रा ग्राम भुताई, बाड़ीवाड़ा जोड़, भैरापुर, पौनार होते हुए सांवरी बाजार पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।इस पदयात्रा के दौरान सांसद जनसंपर्क भी करेंगे और आमजन से संवाद स्थापित करते हुए विकास योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।
देखिए वीडियो
सांसद बंटी विवेक साहू ने” ई-पब्लिक प्लेटफॉर्म” से विशेष बातचीत में खंडवा पदयात्रा के महत्व को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि खंडवा वाले दादाजी का आशीर्वाद हमारे पूरे परिवार पर सदैव रहा है, और यही आस्था उन्हें खंडवा धाम तक 411 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा और पांढुर्ना संसदीय क्षेत्र में दादाजी के भक्तों की संख्या काफी अधिक है। हर वर्ष अनेक श्रद्धालु निशान लेकर पदयात्रा के माध्यम से खंडवा दर्शन के लिए जाते हैं।
“इस बार मैंने तय किया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वयं पदयात्रा कर खंडवा दादाजी के दर्शन करूं। यह यात्रा हमारी श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।
सांसद साहू ने बताया कि यह उनकी चौथी धार्मिक पदयात्रा है। इससे पूर्व वे क्रमशः
1. जामसांवली हनुमान मंदिर,
2. श्रीरामेश्वरधाम सिहोरा माल,
3. बड़ा महादेव
तक की पदयात्राएं कर चुके हैं। अब यह 411 किलोमीटर की, 14 दिवसीय खंडवा धाम पदयात्रा उनकी अब तक की सबसे लंबी यात्रा होगी।
पदयात्रा के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान छोटे-छोटे गांवों, टोलों और मंजरों में रहने वाले ग्रामीणों से संपर्क और संवाद का अवसर मिलता है। उनकी समस्याएं सीधे सुनने और समाधान खोजने का यह माध्यम बनता है।
उन्होंने आगे कहा,
“मैंने अनुभव किया है कि मोदी सरकार के बीते 11 वर्षों में एक बड़ा बदलाव आया है। अब ग्रामीणजन पहले की तरह शिकायतें नहीं करते, बल्कि सुझाव देते हैं कि गांव का विकास कैसे किया जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का कार्य किया है। आज ग्रामीणों की सोच सकारात्मक और दूरदर्शी हो गई है। वे अब गांवों में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं पर बात करते हैं।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की योजनाओं से लोगों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आया है,” उन्होंने जोड़ा।
सांसद ने सपरिवार पदयात्रा के पूर्व महासंत श्री चौबे बाबा के दर्शन किए