छिंदवाड़ा:सामान्य से कम बारिश, अमरवाड़ा व चांद में गिरावट मानसून की गति धीमी,अगले सप्ताह से वर्षा की संभावना

छिंदवाड़ा। जिले में इस वर्ष अब तक सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 25 जून 2025 तक जिले की औसत वर्षा मात्र 79.7 मिमी रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 125.2 मिमी वर्षा हो चुकी थी। यानी अब तक लगभग 45 मिमी की कमी दर्ज की गई है।

तहसीलवार आंकड़ों पर नजर डालें तो अमरवाड़ा और चांद सबसे अधिक प्रभावित हैं। अमरवाड़ा में पिछले साल जहां 206.8 मिमी बारिश हुई थी, वहीं इस साल मात्र 80.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह चांद में भी 196.6 मिमी के मुकाबले सिर्फ 77.3 मिमी बारिश हुई है। बिछुआ, जुन्नारदेव और तामिया में भी वर्षा में बड़ी गिरावट देखी गई है।

हालांकि कुछ क्षेत्रों में स्थिति बेहतर रही है। हर्रई में इस साल 125 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है। मोहखेड़ में भी पिछले वर्ष की तुलना में 25 मिमी अधिक वर्षा हुई है।

मानसूनी गतिविधियों में सुस्ती

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक मानसून की रफ्तार धीमी रही है। किसान बोआई के लिए पर्याप्त नमी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

आगामी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून से 30 जून के बीच जिले में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 1 जुलाई से मानसूनी गतिविधियों में तेजी की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों को राहत मिल सकती है।

प्रशासन की अपील

कलेक्टर छिंदवाड़ा ने किसानों से अपील की है कि वे जल्दबाजी में बुआई न करें। मौसम की स्थिति पर नजर रखें और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार कार्य करें।