रतलाम के बाद पांढुर्णा में हादसे के बाद आम लोग आम लूटते की तस्वीरें वायरल
रतलाम जिले के केदारेश्वर घाट के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया। तमिलनाडु से बांसवाड़ा जा रहा आम से भरा एक ट्रक घाट पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय ट्रक में भरे आम लूटने में जुट गए।https://youtube.com/shorts/VV3o_JNiYr0?si=yuDaEWYpM-C9OSrD
चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद ट्रक के चालक और क्लीनर के घायल होने की सूचना पर भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। लेकिन किसी ने घायलों को बाहर निकालने या उनकी मदद करने के बजाय ट्रक से आम निकालना शुरू कर दिया। कुछ लोग बोरियों में भरकर तो कुछ थैलों और गाड़ियों में आम भरकर ले जाते दिखे।
स्थानीय प्रशासन के पहुंचने तक ट्रक के अधिकतर आम लूट लिए गए थे। हालांकि गनीमत यह रही कि चालक और क्लीनर की जान को कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग लूटपाट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
दूसरी घटना: पांढुर्णा-मुलताई सीमा पर ट्रक पलटा, 7 लाख के आम लूट ले गए लोग
इसी दिन मध्यप्रदेश के पांढुर्णा-मुलताई सीमा पर भी ऐसा ही एक और अमानवीय हादसा हुआ। आम से भरा एक आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर कई पलटी खाते हुए सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक दो टुकड़ों में बंट गया और ड्राइवर व क्लीनर उसके नीचे दब गए।
घटना के कुछ ही देर बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन घायलों को निकालने के बजाय लोग ट्रक से आम लूटने में व्यस्त हो गए। ट्रक में भरे करीब 7 लाख रुपये के आम कुछ ही घंटों में लोगों द्वारा लूट लिए गए। घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
यहां भी लूट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग बड़े बैग और गाड़ियों से आम भरकर ले जा रहे हैं।