पिता की डांट से नाराज बेटे ने लगाई फांसी, हुई मौत
छिंदवाड़ा। लावाघोघरी थाना क्षेत्र के मैनीखापा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 28 वर्षीय गुलशन पिता अर्जुन बिंझाड़े के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुलशन शराब पीने का आदी था। शुक्रवार को भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा तो पिता ने डांट-फटकार लगाई। इसके बाद रात को खाना खाकर वह सो गया।
अगली सुबह गुलशन शौच के बहाने घर से निकला और गांव के समीप स्थित छपरी के पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।