सिवनी में बाघ का आतंक: युवक की मौत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जिले के बावनथड़ी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब जंगल में मवेशी चराने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में 18 वर्षीय सुमित पंद्रे की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित अपने साथियों के साथ दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के पिंडरई बुट्टे बीट के जंगल में मवेशी चरा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

हमले की जगह के पास ही वन विभाग द्वारा लगाया गया कैमरा ट्रैप मौजूद था, जिसमें हमलावर बाघ की तस्वीरें कैद हो गईं। यही बाघ करीब सात माह पहले भी बावनथड़ी गांव के एक अन्य युवक पर हमला कर चुका है, जिसमें 30 नवंबर 2024 को उसकी भी जान चली गई थी।

पिछले एक माह में यह बाघ कई बार वनकर्मियों और ग्रामीणों पर हमला करने के प्रयास कर चुका था। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल था। बाघ की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए वन्यजीवों और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने मध्यप्रदेश के मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक से अनुमति प्राप्त कर शुक्रवार, 21 जून को बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू के बाद बाघ को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। पेंच पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि बाघ का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान भेजा गया है।