रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब सिवनी, छिंदवाड़ा समेत 6 स्टेशनों पर एक ही काउंटर से मिलेगा जनरल और रिजर्वेशन टिकट
नागपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल ने रेल यात्रियों की सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब सिवनी, नागभीड़, नैनपुर, रामटेक, राजनांदगांव और छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों (UTS) को संयुक्त टिकट काउंटर (UTS/PRS) में बदल दिया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत यात्री एक ही काउंटर से अनारक्षित (जनरल) और आरक्षित (Reservation) दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में यह व्यवस्था सफलतापूर्वक लागू की गई है। उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी और उनका समय भी बचेगा। साथ ही टिकट प्रणाली अब पहले से अधिक सरल, सहज और प्रभावी होगी।
नागपुर मंडल ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार की सुविधा-केन्द्रित और सुधारात्मक पहलें जारी रहेंगी, जिससे रेल यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुलभ बनाया जा सके।