नागपुर :MD पाउडर के साथ छिंदवाड़ा के तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक का माल जब्त
कपिलनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एम.डी. (मेथामफेटामाइन) पाउडर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 जून 2025 को सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच पॉवर ग्रिड चौक से गुजर लॉन की ओर जाने वाले रोड पर की गई।
देखिए वीडियो
https://youtube.com/shorts/63bXrt_I25Q?si=dsYDWUWbGISaVwwl
पुलिस ने सफेद रंग की आई-20 कार (क्रमांक एम.पी. 28 सीबी 5652) को रोककर उसमें सवार व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इस प्रकार बताए:
1.प्रियांशु अनिल शुक्ला (उम्र 23 वर्ष, निवासी खजरी, जिला छिंदवाड़ा, म.प्र.)
2.अंश बीरेंद्र पुरिया (उम्र 22 वर्ष, निवासी एसआर कॉलोनी, जिला छिंदवाड़ा, म.प्र.)
3.अभिषेक अशोक भवरेकर (उम्र 25 वर्ष,निवासी चमन मोहल्ला,गुरया,जिला छिंदवाड़ा, म.प्र.)
तलाशी के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से एक ज़िप लॉक पन्नी में 4.25 ग्राम एम.डी. पाउडर (अनुमानित कीमत ₹42,500), चार मोबाइल फोन और कार सहित कुल ₹10,07,500 का माल जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी आर्थिक लाभ के उद्देश्य से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8(क), 22(ब), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त (उत्तर प्रभाग) राजेंद्र दाभाड़े, पुलिस उपायुक्त (परिक्षेत्र-) निकेतन कदम, सहायक पुलिस आयुक्त (जरीपटका विभाग) सत्यवीर बांदीवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश आडे, पुलिस उपनिरीक्षक योगेश नाल्टे तथा पुलिस बल के शहजाद शेख, संजय, निलेश,बलजीत,रितेश और मनोज की टीम द्वारा की गई।