राजगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: अयोध्या से लौट रहे परिवार की कार डिवाइडर से टकराई, मां-बेटे समेत 4 की मौत, 3 घायल

राजगढ़ (मध्यप्रदेश)।
गुजरात से अयोध्या दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार गुरुवार सुबह राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग गोंडा (उत्तरप्रदेश) निवासी थे और सूरत में रहकर काम करते थे। दर्शन के बाद लौटते समय ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार बेकाबू होकर हाईवे डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में 16 वर्षीय अनमोल दुबे, 11 वर्षीय प्रियांशु पांडे, 55 वर्षीय प्रमिला पांडे और 45 वर्षीय शिवदेवी तिवारी की जान चली गई। वहीं, कार चालक भोलेनाथ दुबे, उनकी पत्नी पुष्पम और बेटी अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज पहले पचोर अस्पताल में हुआ, बाद में उन्हें