बारिश में कार के शीशे रहेंगे साफ, ट्रैफिक पुलिस की जुगाड़ तकनीक वायरल
बारिश के मौसम में गाड़ी चलाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है साइड मिरर और शीशों पर पानी जमा होने से। इस समस्या का अब एक बेहद आसान और अनोखा समाधान सामने आया है।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक वायरल वीडियो में दिखाया कि अगर कार के साइड मिरर पर शेविंग फोम या साबुन के झाग को अच्छी तरह लगाकर साफ किया जाए, तो बारिश के दौरान पानी शीशे पर नहीं टिकता। इससे विजिबिलिटी बनी रहती है और ड्राइविंग के दौरान हादसों की संभावना भी कम हो जाती है।
यह आसान जुगाड़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हजारों लोग इस ट्रिक को अपनाकर अपनी ड्राइविंग को सुरक्षित बना रहे हैं। मानसून में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यह तरीका हर वाहन चालक के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।