पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक कम बारिश, उमरेठ में सबसे ज्यादा तो चौरई में सबसे कम वर्षा दर्ज

जिला भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 1 जून से 19 जून 2025 तक जिले में औसतन 49.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 68.5 मिमी थी। यानी इस साल अब तक करीब 18.7 मिमी कम वर्षा हुई है।

तहसीलवार तुलनात्मक स्थिति इस प्रकार है:

तहसील इस वर्ष (2025) पिछले वर्ष (2024) अंतर

छिंदवाड़ा 56.8 मिमी 70.3 मिमी -13.5 मिमी
मोहखेड़ 56.8 मिमी 27.9 मिमी +28.9 मिमी
तामिया 57.0 मिमी 59.0 मिमी -2.0 मिमी
अमरवाड़ा 62.4 मिमी 119.0 मिमी -56.6 मिमी
चौरई 20.2 मिमी 62.5 मिमी -42.3 मिमी
हर्रई 54.0 मिमी 24.4 मिमी +29.6 मिमी
बिछुआ 25.0 मिमी 54.0 मिमी -29.0 मिमी
परासिया 46.5 मिमी 96.0 मिमी -49.5 मिमी
जुन्नारदेव 33.0 मिमी 59.4 मिमी -26.4 मिमी
चांद 49.0 मिमी 68.0 मिमी -19.0 मिमी
उमरेठ 87.6 मिमी 114.0 मिमी -26.4 मिमी

कहाँ सबसे ज्यादा बारिश:
इस वर्ष अब तक सबसे अधिक बारिश उमरेठ तहसील में 87.6जी मिमी दर्ज की गई है।