छिंदवाड़ा के सीएम राइज स्कूल में सफाईकर्मी की शर्मनाक करतूत, छात्राओं से अश्लील सवाल पूछे, परिजनों से की मारपीट
सीएम राइज विद्यालय गुरैया में सोमवार 17 जून को एक शर्मनाक घटना सामने आई। लंच के बाद एक सफाईकर्मी कक्षा में घुस गया। उसने दरवाजे और खिड़की बंद कर दी और कक्षा में मौजूद छात्राओं से अश्लील व आपत्तिजनक सवाल पूछने लगा। आरोप है कि उसने सातवीं कक्षा के छात्रों से पूछा — “क्या आपने कभी प्यार किया है? बाथरूम, बेडरूम या क्लासरूम में?” साथ ही उसने यह भी पूछा कि “कितने बच्चे हैं आपके? 1 से 10 तक कोई नंबर चुनो।” सफाईकर्मी की हरकतों से छात्राएं घबरा गईं और घर जाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
बुधवार को नाराज परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी सफाईकर्मी की पहचान की। इस दौरान सफाईकर्मी ने परिजनों से मारपीट कर दी, जिसमें आकाश यादव नामक युवक के सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद पहले प्राचार्य ने कोई सहयोग नहीं किया।
घटना की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम भी स्कूल पहुंची और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल हक खान ने बताया कि छात्राओं से प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं, देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि पीड़ित परिजन की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। छात्राओं से अभद्रता और परिजनों से मारपीट के आरोपों की जांच की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।