RTE एडमिशन: प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए च्वाइस अपडेट की अंतिम तारीख 20 जून, 25 को निकलेगी लॉटरी

भोपाल। प्रदेश में नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की समयसीमा तय कर दी गई है। अभिभावक 20 जून तक अपने बच्चों के लिए वांछित स्कूलों का चयन पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद 25 जून को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से समयसीमा का पालन करने की अपील की है, ताकि बाद में कोई तकनीकी अड़चन न आए।