छिंदवाड़ा: जेल में कैदी की मौत : पत्नी बोली -30 हजार लेकर पुलिस ने केस किया , पति को कोई बीमारी नहीं थी।
छिंदवाड़ा जेल में कैद आरोपी भाऊराव उईके की सोमवार की सुबह जेल में ही मौत हुई है। हालांकि जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने भाऊराव को मृत घोषित किया।
पत्नी शर्मिला उईके का आरोप है कि उनके पति को पांढुर्णा शराब ठेकेदार के लोगों ने 30 हजार पुलिस को देकर केस दर्ज किया है। जब की उनके पति कोई शराब नहीं बेचते है।
बता से कि 2 जून को मांडवी से भाऊराव को पांढुर्णा पुलिस ने कच्छी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। जिसपर पांढुर्णा पुलिस ने 34/2 के तहत मामला दर्ज करके छिंदवाड़ा जेल भेज दिया था। जहां सोमवार को उसकी मौत हुई।