कोरोना का फिर कहर: जबलपुर में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, देश में बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

राज्य के जबलपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण के चलते एक प्रसूता की मृत्यु ने स्वास्थ्य महकमे को फिर से सतर्क कर दिया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को एक महिला ने सफलतापूर्वक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन अगले ही दिन रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जांच में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की उम्र 27 वर्ष थी और वह मंडला जिले की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार, वह पहले से ही सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित थी।

यह जबलपुर जिले में इस वर्ष कोविड संक्रमण से हुई पहली मृत्यु है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले में वर्तमान में तीन सक्रिय कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इधर, देशभर में भी कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में फिलहाल 7,383 एक्टिव केस मौजूद हैं। बीते कुछ दिनों में 99 लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है। केरल में सबसे ज्यादा 2000 से अधिक सक्रिय मरीज हैं, जबकि गुजरात में 1400 से अधिक और पश्चिम बंगाल में लगभग 750 केस दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, वायरस के नए वेरिएंट जैसे XFG और LF.7 तेजी से फैल रहे हैं। इनसे संक्रमित अधिकतर मरीजों में लक्षण हल्के देखे गए हैं, लेकिन पहले से बीमार व बुजुर्गों के लिए ये घातक साबित हो सकते हैं। सरकार ने नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील की है।