छिंदवाड़ा में सीजन का सबसे गर्म दिन, पारा 41 डिग्री पर; ग्रामीण क्षेत्रों में भी रिकॉर्ड गर्मी, देर शाम तक महसूस होती रहीं गर्म लपटें

जिले में सोमवार को गर्मी ने अपना सबसे तीखा रूप दिखाया। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस वर्ष 2025 का अब तक का सबसे ऊँचा तापमान है। न्यूनतम तापमान में भी आधा डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इससे पहले इस सीजन में तापमान अधिकतम 38 डिग्री तक ही गया था, लेकिन सोमवार को अचानक 2 से 3 डिग्री की तेज़ उछाल देखने को मिली। तेज धूप, गर्म हवाओं और उमस भरे मौसम ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। लोग दिनभर घरों में कैद रहे, और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी झुलसाने वाली गर्मी
वरिष्ठ मौसम पर्यवेक्षक डॉ. संत कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के ग्रामीण अंचलों में भी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा है।

देर शाम तक राहत नहीं, गर्म हवाएं बरकरार
लोगों को सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि देर शाम तक गर्म लपटों का सामना करना पड़ा। हवाओं में गर्माहट बनी रही और राहत की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं।

पिछले साल जून में पारा 42 डिग्री पर पहुंचा था
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले वर्ष जून माह में छिंदवाड़ा का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस साल का तापमान उससे महज एक डिग्री कम है, जिससे आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

सावधानी की जरूरत
मौसम विभाग ने नागरिकों से लू से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। अनावश्यक रूप से दोपहर में बाहर निकलने से बचें, पानी का अधिक सेवन करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।