दमुआ; पैसे के लिए 32 साल के शराबी बेटे ने 86वर्षीय बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट
जमीन बेचने के बाद आई रकम में हिस्सा मांग रहे बेटे को जब पैसा नहीं मिला तो वो अपने ही पिता की जान का दुश्मन बन गया। शनिवार-रविवार की दरम्यानी पुत्र ने इस बात को लेकर पुनः पिता से विवाद किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह खुद ही पिता के निर्माणाधीन मकान में जाकर खून से लथपथ लाश देकर शोर मचाकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन चंद घंटों में पूरा मामला खुलकर सामने आ गया और पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी में एसडीओपी श्रीमति प्रियंका पांडे ने बताया कि दमुआ के ग्राम चुरनी चौगान निवासी 55 वर्षीय राधेलाल पिता रुपचंद राकेसिया ने सूचना दी थी कि रविवार की सुबह सात बजे बेटा गोपाल उसके पिता के निर्माणाधीन मकान में गया तो वहां उसके पिता रुपचंद का शव खून से लथपथ हाल में पड़ा था। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पता चला कि मृतक 86 वर्षीय रुपचंद पिता स्वर्गीय चिरौंजी राकेसिया के द्वारा हाल ही में अपनी जमीन का विक्रय किया गया था, जिसका पैसा उनके पास रखा हुआ था। लेकिन उनका बेटा 32 वर्षीय राजेश राकेसिया ये पैसों की डिमांड कर रहा था और इसकोलेकर शराब के नशे में आए दिन विवाद करता था।
शनिवार-रविवार की रात भी राजेश ने इस बात को लेकर विवाद किया और कुल्हाड़ी मारकर अपने ही पिता रुपचंद राकेसिया को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर धारा 103 (1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।