हैलमेट नहीं पहना, अनियंत्रित स्कूटी से टकराने पर महिला की दर्दनाक मौत

छिंदवाड़ा, शनिवार। जिले के कुंडीपुरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की स्कूटी अनियंत्रित होकर यात्री प्रतिक्षालय (बस स्टॉप) से टकरा गई। हादसे के वक्त महिला ने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि स्कूटी में हेलमेट रखा हुआ था। अगर हेलमेट पहनती, तो संभवतः उसकी जान बच सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, राधा पति रामनाथ वर्मा (50 वर्ष), निवासी चंदनगांव, भुतेरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ थीं। वह रोज की तरह मंगलवार शाम स्कूटी से घर लौट रही थीं। लगभग शाम 5:30 बजे कुंडीपुरा क्षेत्र में उनकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधा जाकर यात्री प्रतिक्षालय से टकरा गई।

इस भीषण टक्कर में राधा को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस द्वारा महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच जारी है।

हैलमेट की अनदेखी बनी जानलेवा

घटना के दौरान राधा की स्कूटी में हेलमेट रखा हुआ था, लेकिन उन्होंने उसे पहना नहीं था। यह हादसा एक बार फिर से यह साबित करता है कि हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी कितनी घातक साबित हो सकती है। प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन लोग अभी भी लापरवाह रवैया अपना रहे हैं।