परासिया:कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत, खिरसाडोह में घर में फंदे पर लटका मिला शव

कोटा में कोचिंग कर रही 20 वर्षीय छात्रा भूमि पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। छात्रा का शव शनिवार सुबह मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खिरसाडोह (परासिया) स्थित उसके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से खिरसाडोह निवासी भूमि पाल कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। हाल ही में वह कुछ समय के लिए अपने घर लौटी थी। शनिवार सुबह करीब 6 बजे उसकी मां ने कमरे में जाकर देखा तो भूमि वेंटिलेटर के सहारे चुनरी से फांसी पर लटकी हुई थी। उस वक्त उसका लैपटॉप चालू स्थिति में था, जिससे माना जा रहा है कि वह घटना से पहले किसी कार्य में व्यस्त थी।

घटना के समय घर में उसकी मां ही मौजूद थीं। पिता परासिया पुलिस में पदस्थ हैं और उस समय ड्यूटी पर थे। भूमि की मां महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) के पद पर कार्यरत हैं।

घटना की सूचना मिलते ही परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट और टीआई जगोतिन मसराम मौके पर पहुंचे और शव को परासिया नगर पालिका के शव वाहन से भेजवाया गया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जो रविवार को किया जाएगा।

भूमि पाल एक होनहार छात्रा थी और बीते कई वर्षों से कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस फिलहाल आत्महत्या और अन्य कोणों से मामले की जांच कर रही है। परिवार और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।