पांढुरना:तीगांव में आवारा कुत्ते का आतंक: महिला समेत पांच मासूमों को किया लहूलुहान, दो हालत गंभीर
गुरुवार शाम तीगांव गांव की एक गली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक आवारा कुत्ते ने राह चलते बच्चों और एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना करीब शाम 5:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गली में खेल रहे बच्चों पर अचानक एक कुत्ता झपट पड़ा और देखते ही देखते उसने पांच बच्चों और एक महिला को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल पांच वर्षीय सुशील बरडे का होंठ बुरी तरह कट गया, वहीं संगीता धुर्वे नामक महिला की कलाई में गहरी चोट आई है। इन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में अन्यत्र रेफर किया गया।
घटना में घायल अन्य लोगों में सैयद युनूस सोनू, प्रीवेन्द्र राजेश धुर्वे, सिद्धार्थ ईश्वर डोंगरे और मोनिका अजाब बोरीवार शामिल हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी पीड़ितों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय निवासियों ने घटना के बाद पंचायत प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद पंचायत ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।