दोस्तों ने किया खुलासा: मर्चेंट नेवी कर्मचारी से 2.61 करोड़ की साइबर ठगी

छिंदवाड़ा के मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड युवक से दो शातिर ठगों ने 2.61 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। आरोपी खुद को सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई और वित्त मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताकर 11 साल तक WhatsApp और ईमेल के जरिए फर्जी दस्तावेज भेजते रहे। पीड़ित आशीष सोनी को इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में मोटे कमीशन का झांसा देकर धीरे-धीरे बड़ी रकम मंगवाई गई। दस्तावेज इतने असली जैसे थे कि आशीष को शक तक नहीं हुआ। जब आरोपियों ने 2025 में और पैसे की मांग की, तो आशीष ने अपने दोस्तों से चर्चा की। दस्तावेज देखने के बाद दोस्तों को ठगी का शक हुआ और वे आशीष को थाने ले गए। पुलिस ने जांच कर आरोपियों हरविंदर गिल (पंजाब) और लक्ष्य शर्मा (दिल्ली) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, चेक और फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पूछताछ जारी है।