छिंदवाड़ा:ट्रांसफार्मर जलने से छिंदवाड़ा में आज पेयजल आपूर्ति बाधित, टैंकरों से होगी वैकल्पिक व्यवस्था

छिंदवाड़ा। रविवार, 18 मई — छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को आज पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है। जल आपूर्ति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तकनीकी समस्या के चलते अधिकांश शहरी वार्डों में आज पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

उपयंत्री रोहित सूर्यवंशी ने बताया कि भरतादेव फिल्टर प्लांट के सबस्टेशन में बुधवार देर रात लगभग ढाई बजे ट्रांसफार्मर जल गया था। इस कारण नगर निगम क्षेत्र की नियमित जल आपूर्ति प्रभावित हुई है। वर्तमान में ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद ही नियमित जल आपूर्ति बहाल की जा सकेगी।

स्थिति को देखते हुए जल विभाग ने वैकल्पिक उपायों की व्यवस्था की है। जिन क्षेत्रों में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होगी, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल संकट की इस स्थिति में पानी का संयम और विवेकपूर्वक उपयोग करें।