छिंदवाड़ा:सड़क पार कर रही वृद्धा को बाइक ने मारी टक्कर, मौत; अस्पताल से भागा आरोपी चालक
शनिवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में एक वृद्धा की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद घायल वृद्धा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक अस्पताल से मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को सुरक्षित रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान सहत्री बाई पति स्व. महिपाल धुर्वे, निवासी कुरई खबासा के रूप में हुई है। वह अपनी बहन के घर सोनपुर आई हुई थीं। शनिवार शाम जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
परिजन और राहगीरों ने घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के वक्त मृतका के साथ करीब छह-सात परिजन भी मौजूद थे।
अस्पताल से भागा बाइक सवार
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक चालक को पकड़कर अस्पताल लाया, लेकिन इलाज और पूछताछ के दौरान वह मौका देखकर फरार हो गया। परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, मगर वह हाथ नहीं आया।
पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।