छिंदवाड़ा :जेल बगीचे के कुएं में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

छिंदवाड़ा: मंगलवार दोपहर को शहर के जेल बगीचा मैदान स्थित कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता हुआ मिला।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।