सांसद बंटी विवेक साहू ने सड़क पर पड़े घायल की मदद कर पेश की मिसाल

सांसद बंटी विवेक साहू ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय दिया है। शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्यक्रम से लौटते समय हर्रई मार्ग पर उन्होंने सड़क किनारे घायल पड़े एक व्यक्ति को देखकर अपनी गाड़ी तुरंत रुकवाई और मदद के लिए तत्परता से आगे आए।

 

घायल व्यक्ति दर्द से कराह रहा था और पास में कोई सहायता मौजूद नहीं थी। स्थिति को समझते हुए सांसद साहू ने तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया और स्वयं मौके पर रहकर घायल को दिलासा देते रहे। उन्होंने न सिर्फ एम्बुलेंस के आने तक घायल की देखरेख की, बल्कि उसके अस्पताल पहुंचने की भी जिम्मेदारी निभाई।घायल की पहचान अजीविका मिशन के नोडल अधिकारी देवानंद दाहिया के रूप में हुई है, जो हर्रई में पदस्थ हैं। दुर्घटना के बाद वह अकेले सड़क पर पड़े हुए थे। जब एम्बुलेंस पहुंची तो सांसद साहू ने अपने साथियों की मदद से उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल भेजा।

 

सांसद की इस मानवीय पहल की क्षेत्रवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रशंसा की है। इस घटना ने साबित किया कि बंटी विवेक साहू न केवल एक जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और संवेदनशील नागरिक भी हैं।