छिंदवाड़ा शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी: 9 मई को कई क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा
छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 मई 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जम्हूडी पांडा रॉ वाटर कैनाल का गहरीकरण कार्य किया जाएगा। इस दौरान धर्मटेकरी जल शोधन संयंत्र (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) बंद रहेगा, जिससे शहर के अनेक क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
प्रभावित क्षेत्र: शिक्षक कॉलोनी, ढिमरीढाना, सारसवाड़ा, खापाभाट, कूकड़ा जगत, सर्वोत्तम नगर, लहगड़ुआ, सोनाखार, बोहता, कुसमेली, अजनिया, परतला, पोआमा, बोरिया, शिवनगर, खान कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, सोनपुर, सिवनी प्राणमोती।
ये वार्ड होंगे प्रभावित
प्रभावित वार्ड: 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 16, 22, 24 और 48।
निगम का आग्रह: नगर निगम ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य भविष्य की बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक है।