छिंदवाड़ा:NEET परीक्षा केंद्र 11 में 4,521 अभ्यर्थी उपस्थित, 135 अनुपस्थित
आज आयोजित NEET परीक्षा के 11वें केंद्र पर कुल 4,656 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4,521 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जबकि 135 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा केंद्र प्रभारी ने बताया कि परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई और सभी कक्षाओं में प्रवेश व बाहर निकलने की प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क-अनिवार्यता एवं सोशल डिसਟेंसिंग का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से सम्पन्न हुई। अनुपस्थिति दर केवल 2.9% रही, जिससे परीक्षा संचालन व्यवस्थित रहा।
परीक्षा समाप्ति के पश्चात केंद्र की सीसीटीवी निगरानी एवं परीक्षक निरीक्षकों ने कहीं भी अनियमितता नहीं पाई। अब परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद सफल अभ्यर्थियों का आगे के प्रवेश तथा काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा।