नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को, छिंदवाड़ा में बदलेगी यातायात व्यवस्था; भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, डायवर्सन एवं पार्किंग होगी

छिंदवाड़ा शहर में दिनांक 04 मई 2025 को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक नीट-यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो निजी वाहनों और अन्य साधनों से केंद्रों तक पहुंचेंगे। इसे देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, आमजन की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के मद्देनज़र सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। केवल शासकीय कार्यों अथवा अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन पूर्व अनुमति लेकर निर्धारित मार्ग से ही आ-जा सकेंगे।

डायवर्सन की व्यवस्था

शहर के चार प्रमुख स्थानों — जेल तिराहा, ईएलसी तिराहा, जय स्तंभ चौक और सत्कार तिराहा से आवश्यकतानुसार डायवर्सन लागू किया जाएगा, जिससे यातायात सुगमता से संचालित हो सके।

पार्किंग व्यवस्था

परीक्षार्थियों और उनके परिजनों के वाहनों के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहन परीक्षा केंद्र में उपलब्ध पार्किंग स्थल या उसके सामने सड़क के किनारे नियत स्थान पर खड़े किए जा सकेंगे।

 

आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष रूट

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहनों के लिए मुख्य मार्गों पर बाधा रहित आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा। अति आवश्यक परिस्थिति में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए मोबाइल नंबर 7000549056 पर संपर्क किया जा सकता है।