शुक्रवार को कलेक्ट्रेट और गुलाबरा के आसपास के क्षेत्र में घंटे बिजली रहेगी गुल

छिंदवाड़ा। शहर वितरण केंद्र के अंतर्गत 11 के.व्ही. टाउन-1 फीडर (फीडर कोड 7073) पर आवश्यक संधारण कार्य के चलते 02 मई 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सुबह 07:30 बजे से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

प्रभावित क्षेत्रों में परासिया रोड, पूजा लॉज, सत्कार तिराहा, पाटनी कॉम्प्लेक्स, गुलाबरा, मोती मस्जिद, डॉ. महाजन कलेक्ट्रेट रोड तथा राजीव गांधी बस स्टैंड (भाग-2) शामिल हैं।बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि इस अवधि में आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।